मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

0
601
आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जिले के थराली में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी मांग शीघ्र पूरी नहीं हुई तो वो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने के साथ ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले थराली-देवाल तिराहे से जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर में पहुंची, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन भेजा।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिका दर्शनी रावत, रत्ना, बसंती बिष्ट, पुष्पा खंडूरी का कहना है कि वे एक लंबे समय उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने, मानदेय बढ़ाने, बाल विकास विभाग के बजट में कटौती न करने,  मासिक बैठक में आनेजाने का यात्रा भत्ता, आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।