एक मांग एक मैदान, दो गुटों में आंगनबाड़ी

0
687

देहरादून। प्रदेश भर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां राजधानी देहरादून परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर मानदेय समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां यहां पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं। जहां से वो फिर सचिवालय की ओर कूच करेंगी। मौके पर भारी संख्या में महिला पुलिस बल तैनात है।
उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां दो गुटों में बंट गई हैं। दोनों गुट एक ही मैदान में एक जैसी मांग के लिए अलग-अलग टेंट लगाकर बैठी हैं। हालांकि दोनों गुटों से जुड़ी तकरीबन एक हजार की संख्या में कार्यकत्रियां यहां मौजूद हैं। अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त नारेबाजी कर रही हैं।