कठुआ-उन्नाव रेप मामले में ‘आप’ ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप

0
759

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने जम्मू के कठुआ में आठ वर्षीया बच्ची के साथ रेप और यूपी के उन्नाव में रेप के मामले के आरोपियों को भाजपा नेताओं पर बचाने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ सोमवार को गांधी पार्क के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।
‘आप’ जिलाध्यक्ष उमा सिसौदिया ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यजनक है कि नारी-सशक्तीकरण के इस दौर में भी जहां महिलाओं के प्रति यौनिक अपराध निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं, वहीं प्रशासन एवं सरकारों का रवैया ऐसी घटनाओं के प्रति उदासीनतापूर्ण है। उन्होंने दोनों घटनाओं पर भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुये कहा कि कठुआ गैंगरेप की घटना को भाजपा नेताओं द्वारा साम्प्रदायिक रंग दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जिस तरह योगी सरकार उन्नाव रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के साथ खड़ी है, वह शर्मनाक है। राम राज्य का नारा देकर सत्ता में आयी योगी सरकार ने जंगलराज और गुंडा-राज को बढ़ावा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की बात करते हैं परन्तु उनका यह नारा बेमानी साबित हो रहा है। इसके उलट आज देश की बेटियों को कुकर्मी भाजपा नेताओं से बचाने की जरूरत है। लिहाजा मन की बात करने वाले मोदी इस ज्वलंत मुद्दे पर मौन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले धर्म के नाम पर लोगों को बांटा है और अब जम्मू-काश्मीर की मोदी-महेबूबा सरकार ने नारी-अस्मिता को भी हिन्दू-मुस्लिम में बांट दिया है। इन घटनाओं पर भाजपा सरकार व उसके नेताओं का रवैया शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की संवैधानिक संस्था संसद से मांग करती है कि पॉस्को एक्ट में संशोधन कर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई कर छह महीने के अंदर फांसी की सजा का कानून बनाया जाए।