सपा गठबंधन पर बोले कुमार विश्वास “एक बाप से परेशान है तो दूसरे ने माँ को परेशान कर रखा है”

0
1622

“कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है” फेम राष्ट्रीय कवि और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विशवास बसन्तोसव में शिरकत करने ऋषिकेश पहुंचे, मिडिया से मुलाकात करते हुए कुमार विशवास ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस उत्तराखंड में हैं।इस बार के विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भले ही अपने प्रत्याशी नहीं उतारे लेकिन उत्तराखंड में ‘आप’ एक मजबूत विकल्प तैयार करने में जुटी है।अभी नजर पंजाब और गोवा पर है,पंजाब में पार्टी दिल्ली जैसा इतिहास दोहराएगी।उत्तर प्रदेश चुनाव पर बोलते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि अखिलेश यादव ने अच्छे काम किये है जिसका फायदा उनको इस चुनाव में जनता दूसरा मौका दे कर दे सकती है ,वही कांग्रेस और सपा के गढ़बंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि- ‘‘उत्तर प्रदेश में एक नेता परिवार और बाप से परेशान है कोई उसे ढंग से काम करने नहीं दे रहा है’’ और राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा ‘’दूसरे से उसकी माँ परेशान है’’ एक को पिता आगे बढ़ने नहीं दे रहा है दूसरे को माँ बड़ा बनाना चाहती है, लेकिन वो आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है ,तो यूपी को साथ पसंद है ऐसे में कैसे साइकिल आगे बढ़ेगी।

कुमार विश्वास ने बताया कि ऋषिकेश से उनका गहरा लगाव है वो इसी विधान सभा के हरिपुर गाँव में रहते है,वहा उनका एक मकान है और यहाँ गंगा से उनको एक स्फूर्ति मिलती है।उन्होंने कहा कि राफ्टिंग कर मजा आ गया और बच्चन साहब की एक कविता पर वीडियो शूट किया है जो आने वाले 14  तारीख को वेलेंटाइन दे पर युवाओ को प्रेम और रोमांस का बोध करायेगा। कुमार विस्वास ने बसन्तोसव में अपनी कविताओ से समां बांध दिया देर रात तक श्रोता उनकी कविताओ पर झूमते रहे।