‘आप’ ने फरियादी प्रकाश पांडे के परिवारजनों के लिए मांगा चंदा

0
646

देहरादून। विगत दिनों भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार कार्यक्रम में जहर खाकर जान देने वाले हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश पांडे के परिवारजनों की आर्थिक सहायता के लिए आम आदमी पार्टी चंदा जुटा रही है। इसके लिए पार्टी ने बकायदा खाता नंबर भी जनता में जारी किया है। खाता नंबर मृतक प्रकाश पांडे की पत्नी का है।

देहरादून जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पन्त बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा द्वारा एक संदेश के रूप में यह अपील की गई है। सिन्हा ने अपील में कहा है कि विगत दिनों भाजपा मुख्यालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार कार्यक्रम में नोटबंदी एवं जीएसटी से त्रस्त होकर आर्थिक विपन्नता के कारण हल्द्वानी (काठगोदाम) के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश पांडे द्वारा जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का दुर्भाग्यजनक निर्णय लिया गया। बहुत ही निर्मम विषय है कि राज्य सरकार द्वारा भी प्रकाश पांडे के परिवारजनों को समुचित आर्थिक सहायता राशि देने के निर्णय से हाथ पीछे खींचे जा रहे हैं। इस दुख की घड़ी में प्रदेशकी आम आदमी पार्टी की हार्दिक संवेदनायें स्व. प्रकाश पांडे जी के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ है।
आम आदमी पार्टी ने इस संदेश के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए आर्थिक संकट से जूझ रहे स्व. प्रकाश पांडे के परिवार की यथासंभव आर्थिक सहायता करने में अपना सहयोग एवं समर्थन मांगा है।