‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ अभियान शुरू, सिसोदिया ने दिखाई हरी झंडी

0
619
आप
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यहां कहा कि अब उत्तराखंड में भी केजरीवाल विकास मॉडल दिखेगा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से मैदान में कार्यकर्ताओं के बल उतर गई है। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान के साथ सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया।
शहर के एक रेस्तरां में सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल मॉडल को उत्तराखंड में उतराने पर जोर दिया। इसके पश्चात सिसोदिया ने “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” अभियान की शुरुआत करते हुए 70 वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड में भी केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी ने राज्य में 1 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। यह अभियान 45 दिनों तक राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों  में चलेगा। अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी राज्य में 6500 जनसभाएं करेंगी। साथ ही मार्केट में भी 350 जनसभा होंगी। पिछले 6 माह में पार्टी के साथ लगभग दस हजार सक्रिय लोग जुड़े हैॆ। इससे अधिक 45 दिनों में लोगों को जोड़ना हैं। इस सरकार ने लोगों की भावनाओं को नहीं समझा। राज्य निर्माण से लेकर अभी तक सरकार की विफलता ही दिख रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित सभी दैनिक कार्यों में सरकार को कोई विकास एजेंडा धरातल पर नहीं उतरा।