आप का ‘हर घर दो दस्तक’ अभियान का मिशन मोड में आगाज

0
681
आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हर घर दो दस्तक अभियान के साथ अपने चुनावी रणनीति पर प्रचार शैली को तेज कर दिए हैं। मनीष सिसोदिया टिहरी से तो कर्नल कोठियाल गंगोत्री और दीपक बाली समेत उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्रों से किया चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है।

आप मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा वार, हर घर दो दस्तक, अभियान की शुरुआत टिहरी विधानसभा से कर दी है। मनीष सिसोदिया आज किच्छा विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आप पार्टी ने पूरे प्रदेश की हर विधानसभाओं में 30 लोगों की 5 टीमों का गठन किया है। हर 10 घरों पर 01 एक नवपरिवर्तन प्रमुख बनाएंगी। आगामी 30 दिनों के लिए पूरे आम आदमी पार्टी प्रदेश मे 3 लाख नवपरिवर्तन प्रमुख बनाएगी। आम आदमी पार्टी के 3 लाख नव परिवर्तन प्रमुख 30 दिन में डोर टू डोर के माध्यम से हर घर तक 2 बार पहुंचेंगे। नवपरिवर्तन प्रमुख हर घर जाकर आम आदमी पार्टी की गारंटी को बताएंगे और एक मौका कोठियाल और एक मौका केजरीवाल को देने का अनुरोध करेंगे।

वहीं पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल कोठियाल ने भी गंगोत्री विधानसभा से ‘हर घर दो दस्तक’ अभियान की शुरुआत कर दी है। जिसमें वो ग्रामीण इलाकों में जाकर आप की नीतियां बता रहे हैं।

काशीपुर में भी आप पार्टी के कैंपेन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली की ओर से इस कैंपेन को चलाया जा रहा है। आगामी चुनावों के लिए पार्टी ने मिशन मोड में इस अभियान की शुरूआत कर दी है।

उमा सिसोदिया ने बताया कि आप पार्टी के सभी उम्मीदवार इस अभियान की शुरुवात कर चुके हैं। टीम जहां आप की नीतियों से लोगों को रुबरु करा रही हैं।