आरती छाबड़िया ने की शादी

0
1449

मुंबई, अभिनेत्री आरती छाबड़िया गत रविवार को अपने करीबी दोस्त विशारद विडेसी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आरती ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी देते हुए फोटोज शेयर कीं। बताया जाता है कि मुंबई के एक होटल में इस शादी समारोह में दोनों पक्षों के परिवारों के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए।

आरती के पति विशारद मारीशस की एक कंपनी में कार्यरत हैं और वे दोनों पिछले चार सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। बताया जाता है कि कामन दोस्तों के माध्यम से दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस जोड़ी ने मार्च में गोपनीय अंदाज में मंगनी की थी और उस वक्त कहा गया था कि जुलाई में दोनों की शादी होगी, लेकिन शादी कुछ वक्त पहले ही हो गई।

आरती छाबड़िया ने फिरोज नडियाडवाला की मल्टी स्टार फिल्म आवारा पागल दीवाना, संजय गुप्ता की शूटआउट एट लोखंडवाला, राजकुमार संतोषी की लज्जा और डेविड धवन की पार्टनर सहित कई फिल्मों में काम किया। टेलीविजन में आरती खतरों के खिलाड़ी के चौथे सीजन की विजेता रहीं। उन्होंने झलक दिखला जा और हारर सीरिज सबको डर लगता है में काम किया है।