वीडियो वायरल होने के बाद किया गया अपहरण

0
789
भाजपा

हरिद्वार,  जैन मुनि उपाध्याय नयन सागर के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के मामले की जांच कर रही हरिद्वार पुलिस छात्रा की बरामदगी में लगी है। कांवड़ मेले में व्यस्त होने के कारण पुलिस की जांच में फिलहाल तेजी नहीं है, किन्तु पुलिस कोशिश में लगी है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का अपहरण जैन मुनि उपाध्याय नयन सागर महाराज के साथ बेटी का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया है। कहाकि पुलिस द्वारा जांच में तेजी न लाने के कारण वह शनिवार को हरिद्वार आकर पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेंगे।

बता दें कि एक वीडियो संदेश में बीते रोज जैन मुनि उपाध्याय नयन सागर महाराज ने कॉलेज की छात्रा संग वायरल उनके वीडियो को पुराना बताते हुए सच्चाई के सामने आने और अपने समर्थकों से धैर्य बरतने की अपील की है। मुनि महाराज ने 48 घंटों के भीतर इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने और इस की साजिश रचने वाले लोगों को बेनकाब करने का भी दावा किया है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने संबंधित कॉलेज के हॉस्टल पहुंच सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की। जांच में पुलिस ने पाया कि छात्रा जब हॉस्टल से निकली तब उसके साथ कोई नहीं था। जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि छात्रा अकेली ही गई थी।

कॉलेज के डायरेक्टर ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा उनके कॉलेज में टीचिंग असिस्टेंट थी। इसलिए उनके आने-जाने को लेकर उन पर छात्रावास की छात्राओं की तरह प्रतिबंध नहीं है। एससपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।