अपनी पहचान और संस्कृति को आगे बढ़ाने में उत्तराखंड के युवा हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं और ऐसे ही एक युवा है अभिनव चौहान।अभिनव चौहान और सनी दयाल द्वारा गया हुआ एक जौनसारी गाना इस वक्त यूट्यूब सेंन्सेशन बना हुआ है।
बीते दिनों यूट्यूब पर लॉंच हुआ जौनसारी गाना कोदो का कोदुआ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।गाने के बोल स्वर्गीय रतन सिंह जौनसरी जी द्वारा लिखे गए हैं और संगीत राजेश गंधर्व और रोहित मोडक ने दिया है।गाने का निर्देशन अंश स्टूडियो हरिपुर ने किया है।इस जौनसारी गाने के गायक 20 साल के अभिनव चौहान हैं जो इस समय रामजस कॉलेज, दिल्ली यूनिर्वसिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।अपने घर और शहर से दूर रहकर भी अभिनव के मन में अपने पहाड़ को लेकर किस तरह का प्यार है इसका अंदाजा आप इस गाने से लगा सकते हैं।
गाने के बारे में और बात करते हुए अभिनव ने हमें बताया कि, “इस गाने को बनाने और फिल्माने का मुख्य कारण था कि हम अपने जौनसार की प्रकृतिक खूबसूरती और यहां की संस्कृति को एक मीठे स्वर में लोगों के सामन रख सकें।” अभिनव कहते हैं कि, “वैसे तो हम अपनी जन्मभूमि के लिए जितना भी करे हमेशा कम होगा लेकिन यह गाना मैं अपने जौनसार को डेडिकेट करना चाहता हूं।”
गाने में फिल्माएं गए लोकेशन चानी चौरानी,चकराता के हैं और इस गाने के बोल में कोदे के स्वाद को महसूस किया जा सकता है। 20 साल की उम्र में अभिनव का यह पहला गाना है जिसके बारे में अभिनव कहते हैं कि, “मेरा यह पहला अनुभव था और यह बहुत ही शानदार था,हालांकि आप गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान बहुत कुछ सीखते हो खासकर जब आप गाने की शूटिंग करते हो तो आपके अंदर धैर्य और शालीनता होना जरुरी होता है।”
अभिनव कहते हैं कि, “मुझे गाने का शौक बचपन से ही था और मैं क्रिएटिव क्षेत्र में रुचि रखता हो वह चाहें एक्टिंग हो या ड्रामा हो।” अभिनव कहते हैं कि जिस तरह से सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक स्टेबल कैरियर पसंद करते हैं, मेरे माता मिता भी मेरे लिए वहीं सोचते हैं लेकिन अपनी इस कला और टैलेंट को मैं बर्बाद नहीं होने दूंगा और कोशिश करुंगा कि मेरी वजह से मेरे माता पिता एक दिन गर्व महसूस करें।
भविष्य में और गाने में काम करने की बात पर अभिनव ने कहा कि, “हो सकता हैं मैं कुछ और गाने और विडियो लॉंच करुं लेकिन फिलहाल मैं अपने इस गाने पर ऑडिंयस के रेस्पॉंस का इंतजार कर रहा हूं जो अब तक तो पॉजिटिव हैं।”
अभिनव के कोदो का कोदुआ गाने में आपको पहाड़ की संस्कृति और वहां के लोगों के रहन-सहन की छटा देखने को मिलेगी और किस तरह से लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं यह भी आप देख सकते हैं।आने वाले दिनों में अभिनव और उनकी टीम क्या नया लेकर आते हैं यह तो वक्स ही बताएगा लेकिन अभी आप कोदो का कोदुआ से जौनसारी संस्कृति को और पास से समझ सकते हैं।
टीम न्यूजपोस्ट अभिनव को उनके पहले गाने के लिए बहुत सारी बधाई देता है और आगे वह और गाने रिलीज करें उसके लिए शुभकामनाएं देता है।
यहां देखें विडियो