उत्तरकाशी में पले बड़े,अभिनव बिष्ट संगीत की दुनिया में नया नाम नहीं हैं। इस युवा ने अपने पिछले कई गानों से लोगों के बीच खासी सराहना जुटाई है।उत्तरकाशी के बरसाली गांव निवासी अभिनय ने अपनी शुरुआती शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर उत्तरकाशी से पूरी की है।
श्रीनगर गढ़वाल से मास कम्युनिकेशन के छात्र, अभिनय को बहुत कम उम्र से ही संगीत में रुचि थी, और वह इस प्रतिभा को फेसबुक पेज के माध्यम से अपने ओरिजीनल और कवर गीतों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अभी तक अभिनय अपने चार गाने,खो जाता हूं मैं ओरिजिनल कंपोजिशन (हिंदी),दिवाना हूं तेरा ओरिजिनल कंपोजिशन (हिंदी), तुम ही हो (कवर गाना) (हिंदी) और तू दिख्यांदी जानी जुन्याली (गढ़वाली गाना) (कवर गाना ) अपने फैंस के साथ सांझा कर चुके हैं जिन्हें लोगो ने काफी पसंद भी किया है।
कित्तिया, 3 मिनट 24 सेकेंड लंबा पंजाबी गाना है जिसका विडियो अगस्त में लॉंच होने वाला है, यह गाना व्हाइट कॉफी रिकॉर्ड्स, न्यम्योहो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
अपने दोस्तों और प्रशंसकों के लिए जो उत्सुकता के साथ अभिनय के नए गाने का इंतजार कर रहे हैं, “किटियां” एक पंजाबी गाना है जिससे उम्मीद है यह सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगा। अभिनय बिष्ठ को लोग प्यार से एबी के नाम से पुकारते हैं, एबी का ओरिजिनल गाना प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीत निर्देशक मनन भारद्वाज द्वारा कंपोज किया गया है।इनके अलावा मनन भारद्वाज रणविजय सिंह की फिल्म थ्री एएम में दो गानों का संगीत दे चुके हैं।
एबी की आने वाले गाने के नए पोस्टर को उनके प्रशंसकों द्वारा काफी सराहना मिल रही है। और कोशिश है कि इस गाने को पहले की तरह सराहना और प्यार मिलेगा।