अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म

0
542
अभिनेता अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की पहले शेड्यूल शूटिंग खत्म हो गई है। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग समाप्त हो गई है। यह शाहरुख खान की नई प्रोडक्शन फिल्म में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की निर्देशक दिवा अन्नपूर्णा घोष हैं। यह फिल्म गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है।
 इस तस्वीर में फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की पूरी टीम नजर आ रही है। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए  लिखा-‘पहले  शेड्यूल की शूटिंग खत्म#बॉब बिस्वास!’
फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ में अभिषेक बच्चन के अपोजिट अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है,जिसकी शूटिंग इसी साल एक जनवरी को शुरू हुई थी। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल 25 नवम्बर को हुई थी। दिवा अन्नपूर्णा घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।