अभिषेक भट्ट का ”पहाड़ी डांस मैशअप” लायेगा पहाड़ी संगीत का नया अंदाज़, 21 अक्टूबर को रिलीज होगा एल्बम

0
1260

मशहूर रैपर और युवाओं की पसंद अभिषेक भट्ट एक बार फिर कुछ हटके करने वाले हैं। अपनी प्रतिभा का लोहा बॉलीवुड में भी मनवा चुके, अभिषेक सुपरस्टार अक्षय कुमार और उर्वशी रौतेला से तारीफें बटोर चुके हैं। अब अभिषेक एक नये अंदाज़ के मैशअप के साथ वापसी कर रहे हैं।

जी हां,बीते दिनों देहरादून की पहली वेब सीरीज आपके बीच लाने वाले अभिषेक भट्ट यानि की एबीआरके एक बार फिर धमाकेदार डांस मैशअप के साथ आपके बीच आ रहे हैं।

इस मैशअप की खास बात यह है कि ये पंजाबी में नहीं बल्कि पहाड़ी भाषाओं में है और इस लिये इसका नाम पहाड़ी डांस मैशअप है। बारह अलग-अलग गानों से मिलकर तैयार हुआ यह पहाड़ी डांस मैशअप आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।

इसके बारे में और बात करते हुए हमें अभिषेक भट्ट ने बताया कि “यह मेरा पहला पहाड़ी गाना है,जिसमें आपको अलग-अलग पहाड़ी गाने सुनने को मिलेंगे। 12 ऐसे गाने जो पहले से ही मशहूर है वह इस गाने मे एक साथ हैं।देहरादून से कुछ किलोमीटर दूर मालदेवता में एक दिन में गाने की शूटिंग हुई और दो दिन की एडिटिंग के बाद यह गाना 21 अक्टूबर को आपके बीच में आएगा। इस एल्बम की खास बात यह है कि यह एक गढ़वाली या कुमाऊंनी गाना नहीं बल्कि इसमें आपको गढ़वाली,कुमाऊंनी और जौनसारी तीन भाषाओं के गाने सुनने को मिलेंगे।” अभिषेक कहते हैं कि पिछले सभी गानों से कहीं ज्यादा उत्साहित और खुश वो इस गाने के लिए हैं क्योंकि यह उनका पहला पहाड़ी गाना है। आपको बतादें कि अभिषेक खुद उत्तराखंड से हैं लेकिन अपनी मातृ भाषा में यह उनका पहला गाना है। और इस गाने को वह पूरी तरह से उत्तराखंड को समर्पित करना चाहते हैं। इस मैशअप में आप उन सब गानों की झलकियां सुनेंगे जो आपने पहाड़ी शादियों और पार्टियों में सुने होंगे।

अभिषेक ने ये मैशअप लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए बनाया है कि अगर आप एक कलाकार हैं तो सबसे पहले अपनी जन्मभूमि, अपने राज्य के लिए कुछ करें। इसके जरिए अभिषेक लोगों के बीच अपने राज्य की कला और परंपरा को एक नये अंदाज़ में पहुंचाना चाहते हैं और साथ ही लोगों से इसके लिए समर्थन भी मांग रहे हैं।

अभिषेक कहते हैं कि “यह मेरा पहला पहाड़ी मैशअप मैं और इस गाने को मैं यहां के लोगों और सभी पहाड़ियों को समर्पित करता हूं और आशा करता हूं कि यह मेरा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बनेगा।इससे पहले मैंने ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया है तो आशा करता हूं कि लोग इसमें मुझे सर्पोट करेगें।”

एबीआरके का यह पहाड़ी मैशअप 21 अक्टूबर 11 बजे लॉंच होने वाला है। खास बात यह है कि 21 अक्टूबर को अभिषेक का जन्मदिन भी है और वह 21 साल के हो रहे है।अभिषेक के लिए यह गाना बहुत खास है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह यग गाना अपने जन्मदिन के दिन लॉंच कर रहे हैं।

चलते चलतेि अभिषेक कहते हैं कि “मै ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में अपने दर्शकों को देश के पहाड़ी राज्यों की संस्कृति और उनके लोक संगीत के बारे में बताना चाहता हूं जो मेरे इस पहाड़ी मैशअप के जरिए शायद मैं कर पाऊंगा। मेरे लिए यह मैशअप इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहाड़ी राज्य से बहुत से लोग बड़े शहरों में पलायन कर चुके हैं, जिसके कारण पहाड़ी संस्कृति, भाषाएं और बोलियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। यह उत्तराखंड और हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्यों के लिए कुछ करने का मेरा प्रयास है।ठ

अभिषेके के अलावा इस गाने में संगीत नवीन ध्यानी ने दिया है,वीडियो कृष्ण ध्यानी,एडिटिंग अभिषेक भट्ट औऱ कलर ग्रेडिंग भारत गुप्ता ने किया है।

तो अगर आप भी अभिषेक के इस पहाड़ी मैशअप पर झूमना चाहते हैं तो आपको 21 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा उसके बाद आप यह गाना अभिषेक के यूट्यूब पेज और फेसबुक पेज पर सुन सकते हैं।