मनमर्ज़िया के बाद एक बार फिर साथ नज़र आ सकते हैं अभिषेक और तापसी

0
620

मुंबई, हिंदी सिनेमा के कालजयी गीतकारों में से एक साहिर लुधियानवी और मशहूर कवियत्री अमृता प्रीतम के रिश्ते हमेशा चर्चा में रहे हैं। इन रिश्तों को लेकर बालीवुड में एक जमाने से फिल्म बनाने की बातें भी होती रही हैं।

संजय लीला भंसाली की कंपनी में एक अरसे से साहिर लुधियानवी की जिंदगी पर फिल्म बनाने की चर्चा हो रही है। एक बार फिर इस फिल्म को लेकर खबर मिल रही है कि साहिर के रोल में अभिषेक बच्चन का नाम तय हुआ है, जबकि अमृता प्रीतम के रोल में तापसी पन्नू का नाम तय हुआ है। तापसी पन्नू से पहले इस रोल के लिए सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा रही। फिर ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी इस रोल के साथ जुड़ा। कुछ दिनों पहले तक ये भी कहा जाने लगा था कि अभिषेक ने भी ये रोल करने से मना कर दिया है और आशंका थी कि ऐसे में ये प्रोजेक्ट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

भंसाली की कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बच्चन के साहिर बनने को लेकर कभी कोई विवाद नहीं था, लेकिन अमृता प्रीतम के किरदार के लिए कोई नाम तय नहीं हो पा रहा था। जसमीत रीन इस फिल्म का लेखन और निर्देशन पक्ष संभालेंगे। सूत्रों के अनुसार, तापसी ने फिल्म में काम करने के लिए सहमति दे दी है। उनके साथ कांट्रेक्ट साइन हो जाने और तारीखों का मामला तय होने के बाद ही फिल्म की अधिकारिक रुप से घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि अधिकारिक घोषणा में अभी देर हो सकती है।

अभिषेक बच्चन के साथ तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में काम किया था, लेकिन फिल्म बाक्स आफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी थी। हाल ही में रिलीज सुजाय घोष की फिल्म बदला के बाद तापसी इन दिनों अनुराग की नई फिल्म सांड की आंख में काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ विनीत कुमार सिंह और भूमि पेडणेकर भी हैं। प्रकाश झा भी इस फिल्म में एक्टिंग कर रही हैं। अभिषेक-तापसी को लेकर साहिर पर फिल्म बनाने जा रहे भंसाली बतौर निर्देशक इस वक्त सलमान खान और आलिया भट्ट को लेकर इंशा अल्लाह नाम से फिल्म बनाने जा रहे हैं, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।