जेपी दत्ता की फिल्म से अभिषेक हुए बाहर

0
894

जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरु होने से ठीक एक दिन पहले अभिषेक बच्चन ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया। इसका कोई कारण भी अभी सामने नहीं आया है। दत्ता की फिल्म की यूनिट लद्दाख पंहुच चुकी है, जहां फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु होना है।

दत्ता के दफ्तर ने अभिषेक के अलग होने की खबर की पुष्टि कर दी है। सूत्र बता रहे हैं कि अभिषेक जिस तरह से अंतिम पलों में फिल्म से अलग हुए हैं, उसे लेकर दत्ता नाराज हैं। जेपी दत्ता ने ही फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक को परदे पर लांच किया था। ‘रिफ्यूजी’ के बाद दत्ता के साथ अभिषेक ने ‘उमराव जान’, ‘एलओसी’ फिल्मों में काम किया है।

दत्ता कई साल बाद फिल्मों में लौटे हैं और इस बार वे भारत-चीन के सैनिक टकराव पर फिल्म बना रहे हैं, जबकि अब तक उनकी फिल्में भारत-पाकिस्तान टकराव पर रही हैं। दत्ता की फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, सोनू सूद, पुल्कित सम्राट और जिमी शेरगिल के साथ मेहमान भूमिकाओं में सुनील शेट्टी और जैकी श्राफ हैं। दत्ता की टीम जल्दी ही अभिषेक की जगह लेने वाले कलाकार का नाम घोषित करेगी।