अंबानी की शादी में बिग-बी,ऐश्वर्या, आमिर ने परोसा खाना, अभिषेक ने दी सफाई

0
774

मुंबई,  देश के सबसे धनाड्य कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड की हस्तियों के खाना परोसने को लेकर सोशल मीडिया पर उठे विवाद पर बिग-बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने सफाई दी है ।

अभिषेक बच्चन ने सफाई में कहा कि वे अंबानी परिवार का हिस्सा हैं, और वे एक पारिवारिक रस्म’सज्जन गोठ’ का निर्वाह कर रहे थे, जिसमें लड़कीवाले अपने हाथों से दूल्हे के परिजनों और बारात को खाना परोसते हैं। ये एक भारतीय हिन्दू परंपरा है, जो बहुत से समुदायों में निभाई जाती है।

दरअसल सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी की बेटी की शादी की बहुत सी फोटो वायरल होने लगी। कुछ फोटो में बॉलीवुड से नामी सितारें अमिताभ बच्चन, उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरूख खान, आमिर खान मेहमानों को खाना परोसते दिखे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक बनाना शुरू किया कि पैसे के चलते मुकेश अंबानी ने बॉलीवुड के सितारों को ‘बैरा’ (खाना परोसने वाला) बना दिया। इस पर बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने सफाई दी और सारा मामला बताया।