(गोपेश्वर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुकुल कांगड़ीविश्व विद्यालय हरिद्वार में छात्रों के साथ अन्याय होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को गोपेश्वर के महाविद्यालय परिसर में गुरुकुल कांगड़ीके कुलपति का पुतला दहन किया।
गुरुकुल कांगड़ीके कुलपति का पुतला दहन करने वाले छात्रों का आरोप है कि एक लंबे समय से गुरुकुल के छात्र अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे है और इन छात्रों पर कुलपति की सह पर हमला करवाया गया जिसमें कई छात्र चोटिल भी हुए है। एबीवीपी के छात्रों ने जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखंड को 12 सूत्रीय एक मांग पत्र भेजते हुए कुलपति को हटाये जाने की मांग की है। कहा कि यदि शीघ्र ही छात्रों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो छात्र वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पुतला दहन करने वालों में जिला संयोजक अमित मिश्रा, अर्जून नेगी, प्रवीन असवाल, विपिन कंडारी, आयुष हटवाल, विपिन फरस्वाण, पवनेश, अमित, निशांत, हिमांशु, विकेश आदि शामिल रहे।