विद्यार्थी परिषद का 18 वां प्रांतीय अधिवेशन 28 से हल्द्वानी में

0
788

ऋषिकेश, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय 18 वां प्रदेश अधिवेशन हल्द्वानी में 28 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस शुभैया मुख्य रूप में मौजूद रहेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख अमित गांधी ने मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अधिवेशन का पोस्टर जारी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, “विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित 18वें प्रदेश अधिवेशन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न सत्रों में उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति, प्राइमरी व उच्च शिक्षा में सुधार किए जाने, उत्तराखंड से लगातार हो रहे युवाओं के पलायन पर रोक लगाने जैसे विषयों पर समानांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे।”

 सम्मेलन में 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विद्यालयों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा प्रतिभाशाली बच्चों को’ स्वर्गीय प्रदीप द्विवेदी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। अमित गांधी ने यह भी बताया कि, “विद्यार्थी परिषद 26 जनवरी को ऋषिकेश में युवा मैराथन दौड़ का आयोजन भी करेगा तथा 19 से तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग भी लगाया जाएगा। छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता तथा 21 जनवरी को महिला अभ्यास वर्ग अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में ऋषिकेश से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।” 

अमित गांधी ने यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पिछले दिनों एक 23 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें ऋषिकेश में अतिरिक्त महाविद्यालय खोले जाने की मांग की गई थी। शासन स्तर पर इसे स्वीकृति मिल गयी है। पत्रकार वार्ता के दौरान अतुल उनियाल, विनोद चौहान राजेंद्र सिंह बिष्ट,अंजली शर्मा,सोनिया शर्मा शुभम शर्मा आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।