अभियान चला कर नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ेगी एबीवीपी

0
559

गोपेश्वर,  चमोली जिले में मेरा वोट अभियान चला कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले के महाविद्यालयों के नये मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का काम करेगी ताकि अधिक से अधिक लोग मत का प्रयोग कर सकें।

महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र संघ अध्यक्ष व एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि एबीवीपी एक नई सोच के साथ काम करने में विश्वास रखती है। उनका मानना है कि चुनाव के महापर्व है। जिसमें देश के महान लोकतंत्र की स्थापना की जाती है। ऐसे में हर नागरिक का दायित्व है िकवह अपने मत का प्रयोग करे। जिसके लिए उनका संगठन चमोली जिले के पोखरी, जोशीमठ, कर्णप्रयाग व गोपेश्वर के महाविद्यालयों में एक अभियान चला कर नये मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक मतदाता सूची में दर्ज करवाने का काम करेगी। गढवाल प्रतिनिधि उर्मिला बिष्ट ने कहा कि देश को सही दिशा देने के लिए सभी का मतदान करना अनिवार्य है। मतदान के दिन सब काम को छोड़ पहले मतदान किया जाना चाहिए यह सोच हरएक के मन मे होनी चाहिए। कहा कि देश को बेहतरीन नेतृत्व देने के लिए हरएक की भूमिका होनी चाहिए।

एबीवीपी के नगराध्यक्ष प्रवीण असवाल ने कहा कि उनका संगठन 15 फरवरी तक यह अभियान चलायेगा इसके बाद 20 फरवरी को जिले में सभी मतदाताओ का एक सम्मेलन आयोजित कर मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। इस मौके पर सशील भट्ट, संजय कुमार, दीपक भट्ट आदि मौजूद थे।