पुल की रेलिंग से लटकी बस, बची 50 लोगों की जिंदगी

0
784

(हरिद्वार) जनपद के इमलीखेड़ा-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से लटक गई। जिससे बस में सवार लोगों की सांसे अटक गईं। बस के पुल की रेलिंग से लटकने के बाद लोगों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बस वैष्णों देवी से हरिद्वार जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व मेरठ जिले के करीब 50 श्रद्धालु बस से वैष्णों देवी दर्शन करने गए थे। बुधवार सुबह श्रद्धालु वैष्णों देवी के दर्शन कर हरिद्वार दर्शन के लिए आ रहे थे। जैसे ही बस भगवानपुर-इमलीखेड़ा रोड स्थित सोलानी नदी के पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। बस रेलिंग से टकराने के बाद उसे तोड़ते हुए हवा में आधी लटक गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में सवार लोग नींद में थी। बस में झटका लगते ही सभी की नींद खुल गई और बस को हवा में लटका देख सभी की सांस अटक गई। बस को पुल पर हवा में झूलता देख लोगों ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गनीमत रहीं की घटना में किसी को भी चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही इसके बाद कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को रेलिंग से नीचे उतारा। बस चालक उत्तम सिंह निवासी ग्राम बामनेडी जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि बस की कमानी टूटने से दोनों पहिये निकल गए थे जिससे यह हादसा हुआ है। घटना के बाद दूसरी बस से यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया।