गोपेश्वर व थराली में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसएसबी के कमांडेंट व चालक लापता

0
681
गोपेश्वर। चमोली जिले के गोपेश्वर व थराली में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली है।
थराली ग्वालदम मोटर मार्ग पर एसएसबी की जिप्सी दुर्घटना ग्रस्त होकर पिंडर नदी में जा गिरी, जिसमें एसएसबी के कमांडेंट व चालक सवार थे। घटना में दोनों ही लोग लापता बताये जा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। उधर, गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दस लोग सवार थे। एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला  चिकित्सालय में लाया गया है। घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।