हाईवे पर गड्ढों से बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ

0
779

ऋषिकेश। हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम के साथ ही गड्ढों के कारण होने वाले हादसे भी वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। आईडीपीएल, कैनाल गेट, हनुमान मन्दिर के सामने नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से कराया जा रहा डामरीकरण लोगों पर भारी पड़ रहा। सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता के चलते यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

हाल में ही इस नेशनल हाईवे पर विभाग द्वारा सड़क का डामरीकरण किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि उक्त कार्य के दौरान सड़क के मध्य में मेन होल के ढक्कन और जगह-जगह बनी हुईं पुलिया पर ठीक से काम नहीं किया। इसके चलते जगह-जगह सड़क ऊपर-नीचे है। पिछले एक पखवाड़े में ही इनकी चपेट में आकर कई वाहन चालकों को अस्पताल का रुख करना पड़ा है। क्षेत्र के समाजसेवी वाईएस भण्डारी का कहना है इन गड्ढों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की।