बस ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, सात घायल

0
694
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाहरपीली के समीप बस ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को मारी टक्कर मार दी। हादसे में श्रीराम विद्या मंदिर के सात बच्चे चोटिल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 05 बच्चों का जिला अस्पताल और 2 बच्चों का नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार सुबह ऑटो बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था तभी हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाहरपीली ब्रेकर के पास अचानक ऑटो को बस ने टक्कर मार दी। टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों से भरा ऑटों सड़क पर पलट गया। हादसे में श्रीराम विद्या मंदिर के सात बच्चे चोटिल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में ऑटे के परखच्चे उड़ गए। जैसे ही परिजनों को इस बात की सूचना मिली वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।