नैनीताल। बागेश्वर से आ रहा खड़िया का ट्रक की चपेट में आने के कारण यात्री से भरे सुमों गहरी खाई में समा गई, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सवार आठ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की सुबह नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सुबह पौने आठ बजे के करीब ज्योलिकोट से तीन किमी दूर मोड़ हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही सूमो (यूके-02 टीए 0978) की बागेश्वर से खड़िया ले जा रहे ट्रक (यूके 04 सीए 5475) से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे सुमे खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को 108 सेवा के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही तल्लीताल थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनवर सिंह पुलिस ने मौके पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गए। क्रेन से ट्रक के नीचे दबे चालक के शव को निकाला गया।
सीओ विजय थापा ने बताया कि 40 वर्षीय ट्रक चालक बिशन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूमो चालक मोहन जोशी निवासी म्हरोड़ी बागेश्वर बच गए। वहीं, भाई-बहन पवन सिंह व गीता निवासी बंटोला, बलवंत सिंह कार्की निवासी लोहाथल, जितेंद्र निवासी मझगांव, उमेश रावत निवासी मझगांव, हुकुम सिंह निवासी मझगांव, चंचल सिंह निवासी मझगांव, हेमंत सिंह निवासी म्हरोड़ी, गीता कठैत घायल हो गए, जिन्हें घायलों को 108 से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया।