‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ ऑनलाइन हुई लीक

0
589

नई दिल्ली,  दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की पेट्टा के बाद अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। वेबसाइट ने एक दिन बाद ही इसे लीक कर दिया था।

‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ के ऑनलाइन रिलीज होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे फिल्म की कमाई पर फर्क पड़ सकता हैं।

उल्लेखनीय है कि तमिलरॉकर्स साउथ की चार बड़ी फिल्मों को भी लीक कर चुके हैं । तमिल फिल्मों की बात करें तो रजनीकांत स्टार फिल्म पेट्टा और अजित और नयनतारा की फिल्म विश्वासम को भी रिलीज़ के साथ ही तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था।
‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, सुज़ैन बर्नेर्ट, विपिन शर्मा और अर्जुन माथुर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में है।