‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को ऑस्कर के लिए भेजना चाहिएः अनुपम खेर

0
526

नई दिल्ली, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर कहा कि इस फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहिए। उन्होंने यह बात हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा है।

अनुपम खेर ने कहा, “यह ऐसी फिल्म है जो समकालीन भारत के राजनीति को दर्शाती है। इसे शानदार निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं ने बनाया है। हमें ऐसी फिल्मों को ऑस्कर में भेजना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “कब तक हम भारत की गरीबी को बेचेंगे, भारत के पिछड़ेपन को, भारत के पिछड़े वर्ग, देश के हाथी या बंदरों को।”

फिल्म में संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना ने कहा कि, “जिसे आप लोग विवाद कह रहे हैं, उसे मैं बहस का नाम दूंगा। सही मायनों में तो बहस होनी चाहिए। किसी नई चीज के आने पर अगर बहस नहीं होती है तो वो निराश कर देने वाली बात है ।” उन्होंने कहा कि, “चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए। मैं इसकी सराहना करता हूं, क्योंकि यह तय करने का अधिकार लोगों का है कि ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए या नहीं।”

अक्षय ने आगे कहा, “यह पहली फिल्म है, जो कि हालिया समय के नेताओं पर बनी है, उनके असली नाम हैं और सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये घटनाएं सार्वजनिक हैं और लोगों को इसके बारे में बखूबी पता है।”

बेशक, लोगों की अपनी राय होगी और वे सोशल मीडिया, मेनस्ट्रीम मीडिया या लेख लिखकर इसके बारे में खुद को व्यक्त कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। यह फिल्म 2004-08 के दौरान के यूपीए सरकार पर आधारित है। संजय बारू यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे। इस फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार में अमुपम खेर हैं जबकि संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना हैं।