‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ के ट्रेलर पर फिर विवाद, यू-ट्यूब पर नहीं हो रहा सर्च

0
529

नई दिल्ली, ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लगातार विवादों पर घिरा हुआ है। अभी इस फिल्म को लेकर एक और खबर आ रही है कि यू-ट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर सर्च करने से मिल नहीं रहा है। यह जानकारी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है।

अमुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर यू-ट्यूब, मुझे देश के कई हिस्सों से फोन और मैसेज आ रहे हैं कि यू-ट्यूब पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ टाइप करने पर सर्च में कुछ नहीं दिख रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है। हम मंगलवार तक नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे थे। प्लीज मदद करें।

अनुपम खेर ने अपने प्रशंसकों की ओर से भेजे गए स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर साझा किए हैं। प्रशंसकों की शिकायत है कि वह फिल्म को प्रोमो ढूढ़ रहे हैं तो उन्हें दूसरी फिल्मों के आधे नाम के साथ ट्रेलर का वीडियो दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि यू ट्यूब ट्रेंड में इस फिल्म का प्रोमो 18वें नंबर पर है।

अनुपम ने आज एक और ट्वीट कर कहा कि हम यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर की समस्या से जूझ रहे हैं। मेरी अपनी टीम से निवेदन है कि वह जितना हो सके फिल्म का ट्रेलर लिंक ट्वीट करें।

उल्लेखनीय है कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लगातार विवादों में घिरा हुआ है। फिल्म यूपीए सरकार के 2004 के कार्यकाल पर बनी है। यह फिल्म यूपीए सरकार के समय में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर पर बनी है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं जबकि संजय बारू का अक्षय खन्ना निभा रहे हैं।