ओएनजीसी महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्या पर लगाए गंभीर आरोप

0
616

देहरादून। अब महिला पॉलटेक्निक की प्रधानाचार्या को हटाने का आंदोलन प्रारंभ हो गया है। इस संदर्भ में संयुक्त ट्रेड यूनियन और सामाजिक संगठन लांमबद हो गए हैं। ओएनजीसी महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसी संदर्भ में भाजपा नेता रविंद्र जुगरान समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का नाम भी शामिल है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए इन संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रधानाचार्या अपनी क्रूर मानसिकता और ओएनजीसी संस्थान की आड़ में धन व पद का दुरुपयोग कर रही हैं। ऐसी तानाशाह प्रधानाचार्या को शीघ्र ही उनके मूल विभाग ओएनजीसी में भेजा गाए। रविंद्र जुगरान, हीरा सिंह बिष्ट, जगमोहन मेहंदीरत्ता तथा अन्यों का कहना है कि ओएनजीसी के पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष द्वारा 2017 में इस महिला पॉलिटेक्निक को सरकार को सौंपने की सैद्धांतिक सहमति हुई थी लेकिन आज तक यह कार्य नहीं किया गया है और प्रधानाचार्या द्वारा लगातार नादिरशाही की जा रही है। इन नेताओं का कहना है कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सर्वजनिक व संस्थान में पारदिर्शता बनाए रखने के लिए ओएनजीसी महिला पॉलिटेक्निक में एक रिसीवर नियुक्त किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो समस्त ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठन, सार्वजनिक हित में आंदोलन तेज करेंगे। इसके लिए कर्मचारियों के साथ सभी यूनियनों, राजनैतिक दलों का भी सहयोग लिया जाएगा। इन नेताओं का कहना है कि यदि राज्य सरकार और ओएनजीसी के उच्चाधिकारियों द्वारा सार्वजनिक हित में कोई समाधान न निकाला गया तो तेल भवन के पास आंदोलन, धरना, प्रदर्शन आदि किया जाएगा।