पेशी पर आया एक आरोपित तीसरी मंजिल से कूदा

0
553

देहरादून। पेशी पर आया एक आरोपित कोर्ट की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। गंभीर हालत में उसे दून मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बीते पांच जुलाई को तड़के मसूरी-टिहरी बाईपास पर धनोल्टी से दून की ओर जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को दून रेफर किया गया था।
उस दौरान पुलिस को कार की डिक्की से चार बोरियां बरामद हुईं। इन बोरियों में डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था और मामला दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस आरोपित जितेंद्र निवासी उत्‍तरकाशी को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। आरोपित तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे दून मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।