आचार्य बालकृष्ण इंडियन ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित

0
708

हरिद्वार, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन ऑफ द इयर अवॉर्ड कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को बिजनेस की श्रेणी में इंडियन ऑफ द इयर-2017 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

‘इंडियन ऑफ द इयर’ समारोह में यह पुरस्कार वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रदान किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने  बताया कि, “पूरे देश के भरोसे और विश्वास की बदौलत बिजनेस की श्रेणी में यह अवॉर्ड मुझे मिला है, पतंजलि को प्रभावशाली ब्रांड वेल्यू बनाने में पूरे देश का भरोसा एवं विश्वास ही हमारी ताकत है। इसी ताकत के बल पर हमने कम्पनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है और इसी भरोसे के बलबूते हम इसको और आगे ले जाने का स्वप्न देखते हैं।”

आचार्य ने कहा मुझे जो सम्मान दिया गया है वह केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों का सम्मान है।