पुरानी रंजिश के चलते छात्रा के मुंह पर फेंका तेजाब

0
747

हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहने वाली एक छात्रा जोकी गुरुकुल महाविद्यालय से पेपर देकर लौट रही थी रास्ते में कुछ युवकों ने उसका पीछा किया वह उसके साथ गाली गलौज की और उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। अफरा-तफरी के माहौल में गनीमत बस इस बात की रही कि युवक भागती हुई छात्रा के पीछे से तेजाब डाल पाए जिसके कारण उसका चेहरा तो बच गया लेकिन लड़की  के कमर में, हाथ पैरों पर तेजाब पड़ने से लड़की काफी घायल हो गई है। लड़की के शोर मचाने पर तेजाब डालने वाले युवक वहां से भाग निकले। इन युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था फिर भी एक युवक को लड़की ने पहचान लिया।  छात्रा का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। लड़की द्वारा बताई गई पहचान पर पुलिस इन लड़कों की तलाश कर रही है।

सोमवार दोपहर हुए तेजाब प्रकरण की जड़े पूर्व से जुड़ती नजर आ रही है घायल छात्रा वह उसके परिजनों का कहना है कि पूर्व में उनका एक जमीनी विवाद नवोदय नगर विकास समिति से चल रहा है। 2 दिन पहले विनीत सैनी व सुधीर सैनी उनके घर में घुसकर पीड़ित छात्रा से दुर्व्यवहार किया था। जिसकी सूचना उन्होंने सिडकुल थाने में दर्ज भी करा दी थी। सिडकुल पुलिस समय रहते उचित कार्यवाही कर पाती तो आज की घटना शायद ना होती। युवती के परिजनों का कहना है कि इन युवकों के पीछे एक स्थानीय भाजपा विधायक का हाथ है जिसके कारण यह युवक किसी भी वारदात को कभी भी अंजाम दे सकते हैं। समय रहते उचित कार्यवाही कर पाती तो आज की घटना शायद घटित ही ना हो पाती। काली पल्सर मोटरसाइकिल पर आए दो युवक जिन्होंने आज छात्रा पर तेजाब डाला है उनमें से एक व्यक्ति वही है जिसकी पहचान छात्रा ने कर ली है यह जमीनी विवाद की रंजिश का अंत न जाने क्या होगा।