ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर होगी कार्रवाई

0
796

कोटद्वार/पौड़ी। कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों और दुपहिया वाहनों पर फोन इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस और तहसील प्रशासन ने अभियान चलाया।

रविवार को अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर संयुक्त चेंकिग की। इसमें पुलिस ने कुल 130 वाहनों से 26,800 रुपये संयोजक शुल्क वसूला गया और 20 चालान कोर्ट के किए गए। इसके साथ ही सात वाहनों को सीज किया गया। वहीं, तीन वाहनों के चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टी होने पर गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।