संयुक्त सचिव और एसओ पर होगी कार्रवाई

0
783

देहरादून। सूचना आयोग ने सूचना का अधिकार संबंधी एक मामले में नोटिस का जवाब न देने पर उत्तराखंड शासन के सूचना अनुभाग के संयुक्त सचिव व अनुभाग अधिकारी (एसओ) पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

माई गिंदा कुंवर धर्मशाला सुभाष घाट हरिद्वार निवासी रमेश चंद्र शर्मा ने उत्तराखंड शासन के सूचना अनुभाग-एक से विभिन्न बिंदुओं की सूचना मांगी थी। तय समय के भीतर सूचना न मिलने पर मामला जब सूचना आयोग पहुंचा तो राज्य सूचना आयुक्त सुरेंद्र सिंह रावत ने लोक सूचनाधिकारी अनुभाग अधिकारी व विभागीय अपीलीय अधिकारी संयुक्त सचिव को 30 अगस्त को नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी नोटिस का जवाब न मिलने पर आयुक्त रावत ने टिप्पणी की कि इस अनुचित आचरण के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को संस्तुति भेज दी जाए। अब प्रकरण में अगली सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी।