नालियों में सीवर खोलने वाले खिलाफ चलाए अभियान

0
1006
चम्पावत

चम्पावत,  जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को नालियों में सीवर खोलने वालों का नाम सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि नोडल अधिकारी से नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ छापामारी अभियान चलाए।

जिला सभागार में बैठक में नालियों और रास्तों में सीवरेज खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नालियों में सीवर खोलने वालों की जानकारी फेसबुक और व्हाट्सअप पर वायरल करने को कहा। बताया कि इसी प्रकार से नगर में हो रही गंदगी से निजात मिल सकती है।

जिलाधिकारी ने एनएच के ईई से ऑल वेदर सड़क में काम कर रहे श्रमिकों का का श्रम विभाग में पंजीकरण करने तथा खतरे वाले स्थानों पर अधिकारियों के दूरभाष नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। स्वच्छता पर विशेष फोकस करते हुए सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में स्वच्छता बनाये रखने तथा गंदगी करने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने सीवीओ को जनपद के अतिकुपोषित बच्चों के परिवार को मुर्गी पालन के लिए योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। डीएम ने बीएडीपी के कार्यों की समीक्षा करते हुए छोटे-छोटे कार्यों के अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए।