देहरादून, जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोर्चा ने प्रदेश में आरटीआई को धंधा बना चुके दलालों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसने और उस पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर शत्रुघन सिंह ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
सौंपे ज्ञापन में मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, “आरटीआई को पेशा, धंधा बना चुके ब्लैकमेलरों, दलालों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए विजीलेंस,खुफिया तंत्र की मुस्तैदी को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।” रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, “प्रदेश में विगत कुछ वर्षों से आरटीआई को धंधा बना चुके लोगों से प्रदेश की जनता तंग आ गई है, जिसके सफाये की अत्याधिक आवश्यकता है। वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश लोग, जो कि सूचना अधिकार के माध्यम से सूचना मांगते हैं उनका दूर-दूर तक जनसरोकार,जनकल्याण एवं भ्रष्टाचार मिटाने की दिशा में कोई वास्ता नहीं है। कई ऐसे भी धन्धेबाज हैं, जिनका कोई सामाजिक दायरा तक नहीं है तथा इनके द्वारा इस अधिकार की आड़ में उगाही का काम किया जा रहा है।” प्रदेश भर में जनता के साथ-साथ अधिकारियों, कर्मचारियों तक का शोषण इनके द्वारा किया जा रहा है।
जनसंघर्ष मोर्चा के नेगी ने कहा कि, “बड़े पैमाने पर भ्रष्ट अधिकारियों ने इनके मुॅंह खून लगा दिया है तथा ये अधिकारी पोल-पट्टी खुलने के डर से इनके आगे टुकड़ा फेंक देते हैं तथा यही आदत आम-जनमानस को परेशान करने लगती है। इन ब्लैकमेलरों, दलालों पर सख्ती से पेश आने की जरूरत है।”