हरिद्वार में नॉनवेज डिलीवर करने पर प्रशासन सख्त, जोमेटो पर होगी कार्रवाई

0
511
Re
हरिद्वार,  जिले में निरामिष भोजन( नॉनवेज)  परोसने वालों के खिलाफ अब हरिद्वार प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।इस आशय का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने भविष्य में ऐसा करने पर ऑनलाइन भोजन कंपनी जोमैटो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, धर्मनगरी हरिद्वार में मांस और मदिरा बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली भोजन कंपनियों के जरिए नॉनवेज सप्लाई किया जा रहा है। ताजा मामला जोमैटो से जुड़ा हुआ है। जिसमें जोमैटो की तरफ से हरिद्वार में गंगा किनारे स्थित एक इलाके में नॉनवेज डिलीवर किया गया।
वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एडीएम हरिद्वार हरवीर सिंह ने संबंधित ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया।