हाउस टैक्स जमा ना करने वाले 9433 लोगों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

0
501
हाउस

नगर निगम ने भवन कर (हाउस टैक्स) नहीं जमा करने वाले 08 वार्डों में 9433 हजार लोगों को चिन्हित किया है। अब इनके खिलाफ चार गुना जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में निगम देहरादून सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों का भवन कर स्वकर निर्धारण प्रपत्र के माध्यम से जमा कराया जा रहा है लेकिन कतिपय सम्पत्ति स्वामियों ने अपने भवनों का स्वकर निर्धारण प्रपत्र वर्तमान तक नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराया। वर्तमान तक 08 वार्डो में कुल 9433 ऐसे भवन चिन्हित किए गए हैं। जिनके अभी तक अपने भवन कर सम्बन्धी विवरण नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराए गया हैं। निगम अन्य वार्डों में भी भवन चिन्हित किये जाने की कार्रवाई गतिमान रखा है।

भवन कर अनुभाग देहरादून ऐसे भवनों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस प्रेषित किए जाने की कार्रवाई किया जा रहा है। साफ्टवेयर के माध्यम से भी प्रेषित किए जा रहे हैं। ऐसी सम्पत्तियों के स्वामियों को अपना स्वकरनिर्धारण प्रपत्र भरे जाने के लिए अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। उसके उपरान्त ऐसी सम्पत्तियों की सूचना शून्य मानते हुए चार गुना तक जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मनुज गोयल ने बताया कि निगम की ओर से सम्पत्तियों का भवनकर व स्वकर निर्धारण प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। नए भवनकर दाताओं की ओर से अब अपनी सम्पत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन भरने के उपरान्त भवनकर का बिल भी प्राप्त किया जा सकता है। सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनकर के बिल को ऑनलाइन घर बैठकर देखते हुए अपने देयकों का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग तथा क्यू आर कोड से भुगतान किया जा सकता है तथा यदि अन्य कार्य से नगर निगम में पहुचनें पर पीओएस के माध्यम से भी भवनकर का भुगतान किया जा सकेगा, भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी। सम्पत्ति स्वामी/अध्यासी अपने स्वकर निर्धारण का विवरण और भवनकर nagarnigamdehradun.comपर जमा कर सकते हैं।