सिक्के जमा न करने वाले बैंकों पर होगी कार्रवाई

0
714

रूद्रपुर । सिक्के जमा न करने वाले तथा आरबीआई के नियमों का अनुपालन न करने वाले बैंकर्स को बख्शा नही जायेगा। यह बात जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक में कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने कुछ बैंको के अधिकारियों के मीटिंग में नहीं पहुॅचने पर सम्बन्धित बैंकर्स का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक करने का उद्देश्य कोरम पूरा करना या खानापूर्ति करना नही है, बल्कि जनता के हित में बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए गहनता से समीक्षा करना है। उन्होंने इस त्रैमास का डाटा 20 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो बैंकर्स 20 तारीख तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न अनुदान योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय पर मिलना चाहिए। कहा कि बैंको में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने ऋण के ​लिए बैंको में लम्बित फाईलों तथा अस्वीकृत की गयी फाईलों की गहनता से संयुक्त जाॅच के लिए डीडीएम नाबार्ड तथा लीड बैंक अधिकारी की संयुक्त टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि जाॅच में दोषी पाये जाने वाले बैंकर्स के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बैंकर्स से भीख नहीं मांग रहा है बल्कि सरकार द्वारा प्रदान की गयी व्यवस्था के अन्तर्गत पूरे अधिकार से ऋण मांग रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को उसके हक से वंचित किया गया तो सम्बन्धितों के खिलाफ सीधे कानूनी कर्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण/शहरी, स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की।