करीब डेढ़ साल बाद सरोवर नगरी में लौटी खेलों और सिनेमा की रौनक

0
563
खेल

(नैनीताल) जी हां, 22 मार्च, 2020 को देश में कोरोना की महामारी बढ़ने के बाद लगाए गए कोविड कर्फ्यू के बाद से डीएसए मैदान में खेल गतिविधियां और सिनेमा थियेटर में फिल्मांकन ठप था। जो अब फिर से शुरू हो गया हैं।

डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया ने बताया कि मैदान में 15 अगस्त से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों से लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। प्रतियोगिता में 30 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता पूरे एक माह चलेगी। 14 सितंबर को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।

इधर, नगर के एकमात्र सिनेमा हॉल कैपिटॉल में गुरुवार से फिल्म का प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। सिनेमा हॉल के लीज स्वामी अमित साह ने बताया कि थियेटर में अक्षय कुमार अभिनीत आज ही रिलीज हुई फिल्म ‘बेलबॉटम’ का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ है। पहले दिन पहले शो में 45 दर्शकों ने फिल्म देखी, अलबत्ता दूसरे व तीसरे शो में केवल 18 व 11 दर्शक ही थियेटर में फिल्म देखने को मौजूद रहे। इसका कारण लोगों में थियेटर के खुलने के प्रति जानकारी का अभाव बताया जा रहा है।