अभिनेता गोविंदा ने किए गंगा के दर्शन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो

0
832

सिने अभिनेता गोविंदा अपने निजी कार्यक्रम के तहत तीर्थनगरी पहुंचे। उन्होंने मुनिकीरेती में एक रेस्टोरेंट में दिन का भोजन किया। फिर बाजार में घूमते हुए रामझूला पुल पर पहुंचे। जहां उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

सिने अभिनेता गोविंदा अचानक मुनिकीरेती स्थित शिवानंद पार्किंग में आकर रुके। यहां से वह अपने सहयोगियों के साथ चोटीवाला रेस्टोरेंट में गए। रेस्टोरेंट के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ और लोगों ने गोविंदा के साथ फोटो भी खिंचवई।

करीब एक घंटा रेस्टोरेंट में बिताने के बाद गोविंदा शिवानंद नगर बाजार पहुंच गए। दुकानदारों का अभिवादन करते हुए गोविंदा सीधे रामझूला पुल पर जा पहुंचे। गोविंदा ने पुल के बीचोंबीच पहुंचकर मां गंगा और आसपास के पहाड़ों की खूबसूरती को निहारा।

इस दौरान पुल पर प्रशसंकों ने उन्हें घेर दिया। सिने अभिनेता गोविंदा ने किसी को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाई। मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि वह पूजा-पाठ के सिलसिले में हरिद्वार आए थे। जहां गंगा स्नान के बाद ऋषिकेश की याद उन्हें यहां खींच लाई।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश बेहद खूबसूरत है और जब भी उन्हें मौका मिलता है, छुट्टी  बिताने यहां चले आते हैं। गोविंदा ने कहा कि वह जल्द ही फुर्सत से छुट्टी बिताने फिर ऋषिकेश आएंगे। करीब दो घंटे ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में बिताने के बाद गोविंदा जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उनके साथ उनके पुरोहित मुकेश शुक्ला, निजी सचिव सचिन डिमला, राघव सहगल व पुनीत नागपाल आदि शामिल थे।