अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने हरिद्वार की सड़कों पर चलाई रिक्शा

0
673

हरिद्वार, रग-रग में गंगा वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अभिनेता राजीव खंडेलवाल धर्मनगरी पहुंचे हुए हैं। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजीव खंडेलवाल को इस दौरान गुरुवार को हरिद्वार की सड़कों पर रिक्शा चलाते देखा गया। राजीव को ऐसे देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए। राजीव ने रिक्शा चलाते हुए ही अपने प्रशंसकों से मुलाकात की।

हरिद्वार के बड़ी सब्जी मंडी बाजार इलाके में वैसे तो रिक्शा चलना आम है, लेकिन जब बॉलीवुड के स्टार हरिद्वार के मार्केट में रिक्शा चलाते दिखे तो लोग उन्हें देखते रह गए। इतना ही नहीं राजीव ने पहले तो रिक्शा चलाकर पूरा मार्केट घुमा और फिर मनसा देवी पैदल रास्ते पर रिक्शा छोड़कर चालक को उसको पैसे भी दिए।

दरअसल, राजीव खंडेलवाल ने रिक्शा चलाते वक्त तीन पहिया वाहन मालिक को ही अपनी सवारी बनाया। रिक्शा मालिक राजीव से मिलकर और अपने ही वाहन में सवारी के रूप में बैठकर काफी खुश नजर आए। बता दें कि यह किसी शूट का हिस्सा नहीं था बल्कि सिर्फ अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहने के लिए राजीव ने ऐसा किया था। हरिद्वार का बूढ़ा रिक्शा चालक जिसको अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने अपने पीछे बैठा कर पूरा मार्केट घुमाया उसके चेहरे पर अजीब सी खुशी दिखाई दी। उन्होंने राजीव को तहे दिल से धन्यवाद दिया।