युवा अभिनेता शरमन जोशी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

0
684

वाराणसी, हिन्दी फिल्मों के युवा अभिनेता शरमन जोशी और उनके साथ ‘काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा’ फ़िल्म से जुड़े सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा फिल्म के सफलता के लिए प्रार्थना की। मंदिर के गर्भगृह में पुजारी पं. श्रीकान्त मिश्र की अगुवाई में वैदिक ब्राम्हणों ने फिल्म अभिनेता और उनके साथियों को षोड्षोपचार विधि से दर्शन पूजन कराया।

बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के बाद ज्ञानवापी क्रासिंग पर पत्रकारों से बातचीत में शरमन और उनकी टीम ने गर्मजोशी दिखाई। शरमन ने कहा कि फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम ने बाबा का आशीर्वाद लिया। आप सब को फ़िल्म जरूर पसंद आयेगी। फ़िल्म के बारे में पूछने पर बताया कि काशी में बनी फिल्म हिट जरूर होगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि काशी नगरी में बदलाव आ रहा है सिनेमा से जुड़े लोग भी अब यहां आकर्षित हो रहे हैं। मी-टू प्रकरण पर उन्होंने कहा कि मंदिर के पास इस सवाल को रहने दीजिये, यहां इसकी बात न करें।

पत्रकारों से बातचीत के बाद टीम दशाश्वमेघ घाट पहुंची। यहां फ़िल्म के प्रमोशन के साथ मां गंगा से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान घाट पर कलाकारों को देखने के लिए युवाओं की भीड़ भी जुटी रही। फिल्म निर्देशक धीरज कुमार की आने वाली फिल्म ‘काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा’ की शूटिंग बनारस में ही हुई है। फिल्म में मुख्य भूमिका फिल्म अभिनेता शरमन जोशी ने निभाई है। यह फिल्म 26 अक्टूबर को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।