अभिनेत्री रिमी सेन भाजपा में शामिल

0
1037

बिग बास के घर में रह चुकी अभिनेत्री रिमी सेन ने राजनैतिक सफर की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। हाल ही में भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय के साथ कोलकाता में मुलाकात के बाद रिमी सेन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बालीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी रिमी सेन ने सन 2003 में बनी फिल्म ‘हंगामा’ से बालीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने यशराज में धूम, बीआर चोपड़ा के बैनर में बनी बागवां, प्रियदर्शन की गरम मसाला, सलमान खान के साथ क्योंकि, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर के साथ ‘दीवाना हुए पागल,’ अक्षय कुमार के साथ ‘फिर हेराफेरी’, रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’, नील नितिन मुकेश के साथ ‘जानी गद्दार’ और अनीस बज्मी की ‘थैंक यू’ फिल्मो में काम किया।

2014 में उन्होंने बिग बास में हिस्सा लिया। रिमी सेन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा में आई हैं। माना जा रहा है कि 2019 में होने वाले संसदीय चुनावों में वे बंगाल में पार्टी का प्रचार करेंगी।