अभिनेत्री सारा अली खान ने वाराणसी में खेली होली

0
705
वाराणसी, अभिनेत्री सारा अली खान ने रंगों के पर्व होली पर वाराणसी में जमकर होली खेली। सारा ने वाराणसी में होली खेलने की तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। होली खेलने वाली अभिनेत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरों में सारा और उनकी दोस्त गुलाबी कलर की सलवार सूट पहने हंसते मुस्कुराते एक दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियां उछालते दिख रही हैं।
फिल्म ‘अतरंगी रे ‘ की शूटिंग में भाग लेने आई सारा पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में ही है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष भी सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जनपद चंदौली के खरौझा गांव में अमोघ नारायण सिंह के बंगले में चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें सारा बेहद अमीर घर की लड़की का भूमिका निभा रही हैं। वाराणसी में राजघाट स्थित काशी रेलवे स्टेशन के यार्ड में फिल्म की शूटिंग हुई। यहां रेल में भाग कर चढ़ने का दृष्य फिल्माया गया। ट्रेन में सवार होकर भागने की कोशिश करती सारा को पकड़ने के लिए कुछ लोगों को दौड़ते हुए भी फिल्माया गया।  निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म में धनुष के अलावा जाने—माने अभिनेता अक्षय कुमार भी हैं। फिल्म में सारा डबल रोल निभा रही हैं। इसमें सारा अली खान का एक किरदार बिहारी लड़की का है। फिल्म की शूटिंग को देख खरौझा गांव में सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया है। फिल्म की शूटिंग देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सारा वाराणसी के एक तारांकित होटल में अपनी टीम के साथ रुकी हुई हैं।