कांवड़ मेले में शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईः अशोक कुमार

0
774
अशोक कुमार

(हरिद्वार) कांवड़ यात्रा पर अब उत्तराखंड पुलिस सख्त हो गई है। अब कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि कानून का पालन सभी को करना होगा। इसी के साथ उन्होंने कांवड़ियों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।
दरअसल, बीते बुधवार हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ियों ने डीजे बंद कराने को लेकर खूब बवाल काटा था। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक की, बल्कि सड़क भी जाम कर दी थी। जिसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में हुई घटना पर कहा कि कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों को व्यवस्थित करना आसान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के इतने बड़े आयोजन में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के चलते पुलिस को अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होती हैं। एडीजी के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के बीच में छोटी-छोटी घटनायें होती रहती हैं। लेकिन कानून का पालन सभी को करना होगा। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड पहुंचने वाले सभी कावड़ियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस पावन यात्रा में कोई भी ऐसा काम ना किया जाए, जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में समस्या आये। साथ ही शिव भक्तों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार और गंगा की गरिमा व पवित्रता को बनाये में रखने में सहयोग करें। धारा 144 लागू पर बोलते हुए एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार 5 डेसीमल से अधिक ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए धारा 144 लगाई गयी है।

कांवड़ मेले में बिछड़ों को मिलाने के लिए मददगार साबित हो रहा है पुलिस प्रशासन

कांवड़ मेले में आस्था के सैलाब के बीच यदि अपनों का हाथ छूट जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है, पुलिस प्रशासन पुलिस तरह से मुस्तैद और सजग है।
कांवड़ मेला को दृष्टिगत रखते हुए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में इस बार 4 खोया- पाया केंद्र बनाए गए हैं, जोकि अपेक्षाओं के अनुरूप बेहद अच्छे से कार्य कर रहे हैं।इन सहायता केन्द्रो पर कावंड़ मेले के शुरूआती छ दिनों मे ही मेले की भीड़ मे बिछड़े अनेकों लोगों जिन्मे महिलाएं एवं बच्चे अधिकाशतः शमिल थे को अपने परिजनों से मिला दिया गया है l लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी प्रदीप राणा के अनुसार आज तक केक रावण मेले में लाखों श्रद्धालु रोजाना नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए कुछ कर रहे हैं शिव भक्तों के सैलाब में अक्सर हर वर्ष परिवार वाले एक दूसरे से भीड़ के चलते बिछड़ जाया करते थे जिसको देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा इस मर्तबा चार स्थानो जिनमें राम झूला , लक्ष्मण झूला , मोनी बाबा आश्रम चौराहा , नीलकंठ मंदिर पर खोया पाया केन्द्र बनाए गये हैं जोकि दिनरात परिवार वालों से बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए अनाउंसमेंट के माध्यम से जुटे हुए हैं उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 6 दिनों में बड़ी संख्या में परिवार से बिछड़े लोगों को उन खोया-पाया केंद्रों के जरिए मिलाया गया है।