पुलिस तंत्र को और मजबूत करने को एडीजी ने जारी किया फरमान

0
702

गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक में एडीजी अशोक कुमार ने जनपद पुलिस को कर्तव्यबोध कराया। उन्होंने कहा कि जनता की कोई समस्या न होने पाए, इसके लिए पुलिस को पूरी तरह सजग रहना होगा। उन्होंने जनपद में चलने वाले अवैध धंधों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, धर्मनगरी के किट्टी प्रकरण के बाद जनपद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।
गुरुवार को एडीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि किट्टी प्रकरण में पुलिस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का पूरा प्रयास कर रही है। पुलिस को अवैध कृत्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी सिटी बनाएंगी संचार-तंत्र को बेहतर
पुलिस के संचार तंत्र को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी एडीजी कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने एसपी सिटी हरिद्वार ममता बोहरा को सौंप दी है। पुलिस व्यवस्था का सबसे मजबूत और बेहतर तंत्र 100 नंबर अच्छे से कार्य करे, इसके लिये एसपी सिटी कार्य करेंगी। वहीं जनता की शिकायत है कि हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम का 100 नंबर कई महीनों से दिक्कत पैदा कर रहा है। जब फोन मिलाया जाता है तो वह देहरादून अथवा यूपी के लखनऊ में पुलिस कंट्रोल रूम में लग जाता है। इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए एडीजी अशोक कुमार ने 100 नंबर को बेहतर बनाने के लिए एसपी सिटी ममता बोहरा को जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होंने कहा कि संचार तंत्र को बेहतर और दुरस्त किया जाएगा।