रेस 3 में सलमान के साथ आदित्य राय कपूर

0
662

सलमान खान की नई फिल्म रेस 3 की कास्टिंग को लेकर रोज नई खबरें आ रही हैं। अब खबर आई है कि इस फिल्म में आदित्य राय कपूर (विद्या बालन के देवर) भी होंगे, जो पहली बार सलमान के साथ काम करेंगे। आदित्य राय कपूर के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। वे भी पहली बार सलमान के साथ काम करने जा रहे हैं।

फिल्म में सलमान के साथ जैक्लीन फर्नांडिज की जोड़ी होगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरु होने जा रही है। रिमो डिसूजा के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म अब्बास मस्तान द्वारा बनाई गई रेस की दो कड़ियों के बाद तीसरी कड़ी के तौर पर होगी। टिप्स कंपनी इस फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

आदित्य राय कपूर के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। श्रद्धा कपूर के साथ उनकी फिल्म ओके जानू बाक्स आफिस पर फ्लाप रही, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में बाक्स आफिस पर जेंटलमैन से झटका लगा है।