लॉकडाउन के दौरान पुलिस व अर्धसैनिक बल मुस्तैद, ड्रोन से की जा रही निगरानी

0
470
उत्तराखंड
देहरादून सहित राज्यभर में लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन भी नाकों पर सुरक्षा के बंदोबस्त रहे। हलांकि सड़कों पर सुबह के बाद सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में तैनात रहे। वहीं स्वयंसेवी संस्था ने जवानों को भोजन, पानी और जूस आदि उपलब्ध कराया।
गुरुवार सुबह से ही देहरादून सहित अन्य इलाकों में पुलिस चौकसी के साथ मुस्तैद रही। शहर के प्रमुख चौराहों पर आईटीबीपी, एनसीसी के जवान मुस्तैदी से तैनात थे। एनसीसी गर्ल्स 11यूके और 29 यूके बटालियन के कैडेट भी शिफ्ट वार थाना पुलिस के साथ घंटा घर सहित अन्य चौराहे पर डटे रहे। अर्धसैनिक बल के जवान पूरी मुस्तैदी के इलाके पर नजर रख रहे हैं। इसके साथ ही सिविल डिफेंस की टीम भी लगातार लोगों को संक्रमण बचाव के प्रति सड़क और मोहल्ले में जागरूक कर रही है। गुरुवार सुबह रोज की तरह आवश्यक सेवा के लिए छूट दी गई तो लोग जरूरतमंद सामानों को खरीदने के लिए लोग घरों से निकले। बेवजह सड़कों पर निकलने पर पुलिस ने सख्ती दिखायी और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। गुरुवार को अनावश्यक निकले कई वाहनों का चालान भी किया। 11यूके एनसीसी के हवलदार तेजबार सिंह ने कहा कि गर्ल्स बटालियन पुलिस के निर्देश पर शहर में कई स्थानों पर कैडेट्स की डयूटी लगाई हैं।
एसपी सिटी स्वेता चौबे ने बताया कि शहर के सभी बैरियर पॉइंट पर चार शिफ्टों में डियूटी लगाई गई है। घंटा घर, सहित अन्य चौराहे पर अर्धसैनिक बल के ड्यूटी के साथ एनसीसी छात्र कैडेट भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। चौबे ने बताया कि लोगों भोजन, राशन, दवाइयां सहित सभी जरूरत के सामान और सेवा के पुलिस तत्पर हैं। शहर के जो भी हॉटस्पॉट चिह्निहित किये गए हैं, उन सभी स्थानों को बेरिकेडिंग कर दिया गया है। ऐसे सभी स्थानों पर ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।