गोपेश्वर, आगामी 10 मई से बद्रीनाथ धाम यात्रा के कपाट खुलने वाले हैं। इसे लेकर प्रशासन ने यात्रा तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपजिलाधिकारी जोशीमठ वैभव गुप्ता ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बद्रीनाथ हाइवे पर चल रहे ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने एनएचआईडीसीएल को आगामी 30 अप्रैल के बाद हाइवे चौड़ीकरण कार्य बंद करने के निर्देश दिए।
जोशीमठ में आयोजित बैठक में एसडीएम ने बद्रीनाथ हाइवे के डेंजर जोन पर चमोली से हेलंग तक 27 मशीनें तैनात करने, साथ ही उन्होंने कंपनी प्रबंधन को लैंड स्लाइड जोन पर वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही हाइवे पर साइन बोर्ड लगाकर पुलिस, मेडिकल और आपदा जैसे महत्वपूर्ण नम्बर डिस्प्ले करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूस्खलन जोन पर शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एनएचआईडीसीएल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।