चारधाम यात्रा को लेकर मुस्तैद हुआ प्रशासन

0
712
File photo

हरिद्वार,  उत्तराखण्ड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा सात मई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा के प्रवेश द्वार माने जाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा कि सभी तैयारियां लगभग अपने अंतिम चरण में हैं।

हरिद्वार से चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन और राही मोटल पर विशेष काउंटर बनाए गए हैं। हरिद्वार की जिला पर्यटन अधिकारी सिमा नौटियाल का कहना है कि यात्रा संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए राही मोटल, रेलवे स्टेशन और सीसीआर टावर पर सूचना केंद्र बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

एआरटीओ मनीष तिवारी ने कहा कि चार धाम यात्रा के अंतर्गत यात्रियों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। किसी भी समस्या के वक्त वे मदद के लिए सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम के मद्देनजर हरिद्वार पहुंचते हैं। इसे देखते हुए हरिद्वार में शौचालय व्यवस्था और वाहन पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।

ऋषिकेश में भी चारधाम यात्रा के मद्देनजर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

उप जिलाधिकारी प्रेमलाल और मुख्य नगर आयुक्त सीएस चौहान के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। यहां बस टर्मिनल कंपाउंड परिसर सहित आसपास क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध रूप से खोखे लगाकर सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।